NEWSPR DESK- भागलपुर,नवगछिया में अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् नवगछिया के महिला इकाई के द्वारा मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय में सुबह से तालाबंदी कर दिया गया, और सभी शिक्षक और कर्मचारी को परिसर के बाहर ही रोक दिया गया
और स्थानीय महिला प्रशासन से छात्रा से नौक झौक होने के बाद प्रशासन एवं महाविद्यालय प्रशासन के द्वारा लिखित आश्वासन के बाद दोपहर ताला खोला गया, और पुनः नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी को इससे संबंधित ज्ञापन सौंपा।छात्रसंघ महासचिव आकंक्षा चौधरी ने कहा कि
हम सबो ने सभी छात्रसंघ पदाधिकारी के साथ विश्वविद्यालय के कुलपति को कई बार आबेदन देकर महाविद्यला होस्टल को चालू करने का आग्रह किये थे परन्तु नहीं हुआ अभाविप के साक्षी और सिंकु ने बताया कि अभाविप के माध्यम से आवेदन देकर छात्रवास को चालू कराने का आग्रह किया परन्तु टालमटोल होते रहा, अंत में हम सबो को अंत में महाविद्यालय में तालाबंदी करने का निर्णय लेना पडा़।
वही महाविद्यालय के द्वारा 1 सप्ताह में हॉस्टल चालू करने के आश्वासन के बाद तालाबंदी खत्म हुआ।