अगर अस्पताल में इलाज के दौरान की गई गड़बड़ी,दंपत्ति न्याय के लिए पहुंचे आयुक्त कार्यालय।

Patna Desk

 

भागलपुर के सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हुई गड़बड़ी को लेकर एक दंपत्ति ने भागलपुर के आयुक्त दयानिधि पांडे को अपनी गुहार लगाने पहुंच गए। यह मामल दिसंबर 2021 का है जब गोराडीह के रहने वाले मिथुन कुमार अपनी पत्नी को लेकर सदर अस्पताल डिलीवरी कराने आए थे तो आशा और कुछ बिचौलियों के द्वारा उससे पैसे की मांग की थी जिसको उसने दे दिया था और आश्वासन दिया था कि आपकी पत्नी का डिलीवरी नॉर्मल होगा। जिसकी शिकायत सिविल सर्जन से भी की थी और सिविल सर्जन ने संज्ञान लेते हुए मिथुन कुमार को पैसा वापस कर दिया था।

उसका नॉर्मल के बजाय सीजर करके उसकी डिलीवरी की गई थी। कुछ दिन उपरांत मिथुन की पत्नी को अचानक से पेट में दर्द उठा और उसे अस्पताल ले जाया गया जहां से उसके बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया गया था। मिथुन ने बताया कि बिचौलियों का शिकायत मैंने सिविल सर्जन के साथ-साथ जिला अधिकारी को भी किया था जिसके बाद जिला अधिकारी ने इसका संज्ञान लिया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने को लेकर आज आयुक्त के पास गुहार लगाने के लिए पहुंचा हूं।

Share This Article