अगर आप कर रहें है गन्ने की फसल, इस्तेमाल करें ये तरीका, होगी नोटो की बरसात…

Patna Desk

NEWSPR DESK- अगर आप गन्ना की खेती करते है तो ये खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है।बता दे की किसान हैं तो 3 महीने की कड़ी मेहनत करने के बाद आप अगले 9 महीनों तक टेंशन फ्री सकते हैं. और फिर आप पर नोटों की बरसात हो सकती है.

साल में एक बार उपज देने वाली गन्ने की खेती से किसानों को साल में एक बार बंपर उत्पादन मिलता है. गन्ना किसानों के लिए अप्रैल, मई और जून का महीना बेहद ही महत्वपूर्ण होता है. इन तीन महीनों में किसान अगर गन्ने की बेहतर देखभाल कर लें. तो गन्ने की फसल से बंपर उत्पादन मिलेगा और उनकी फसल रोग रहित भी होगी. इस समय जरूरी है की किसान अपने गन्ने के खेत में समय पर सिंचाई करें और निराई-गुड़ाई करते रहें.

किसान अगर मई और जून और जुलाई के तीन महीनों में गन्ने की फसल की देखभाल अच्छे से कर लें. यानी की सिंचाई और गुड़ाई पर ध्यान दें तो किसानों को बंपर उत्पादन मिलेगा. किसान खेत में पर्याप्त नमी बनाए रखें और समय-समय पर सिंचाई और गुड़ाई करते रहें.

Share This Article