News PR Live
आवाज जनता की

अगर किसान इस तरीके से करते है मूंग की खेती तो होगी जोरदार कमाई

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR DESK- मूंग की खेती किसान बड़े पैमाने पर कर रहे हैं. क यह हमारे स्वास्थ्य को लाभ पहुंचाने के साथ ही हमारी आय को भी बढ़ाने में सहायक होती है. कम लागत के साथ ही कम समय में तैयार होने वाली यह फसल हमें अन्य फसलों की तुलना में बेहतर मुनाफा देती है.

- Sponsored -

- Sponsored -

रायबरेली के राजकीय कृषि केंद्र शिवगढ़ के सहायक विकास अधिकारी कृषि दिलीप सोनी (बीएससी एजी)बताते हैं कि जायद की फसलों में मूंग की फसल एक ऐसी फसल है, जो कम समय में कम लागत के साथ तैयार होती है और मुनाफा भी अधिक देती है. लेकिन इस फसल में रोग लगने का खतरा अधिक रहता है.

दिलीप कुमार सोनी बताते हैं कि इस फसल में दो प्रकार के रोग लगते हैं. जिनमें पहले पीत चितेरी रोग (येलो मोजेक वायरस), पर्णकुंचन रोग (लीफ कर्ल) जो खेतों में खड़ी फसलों को खराब कर देते हैं. जिससे किसानों को काफी नुकसान हो जाता है और उनकी फसल की पैदावार भी प्रभावित होती है.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.