अगर किसान करते है ये खेती तो होगा धमाकेदार मुनाफा,लहराएगी फसल, कम लागत में होगी बंपर कमाई…

Patna Desk

NEWSPR DESK- बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में भी अब किसान इस खास फसल की खेती कर मालामाल बन सकेंगे. जी हां धान की कुछ खास ऐसी प्रजातियां हैं जिनसे छप्परफाड़ मुनाफा मिलता है.बता दे की  पानी के साथ-साथ बढ़ने वाली ये फसल किसानों को लखपति बना सकती है. बलिया  जिला बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है. ऐसे में धान की यह कुछ खास प्रजातियां यहां के लिए बेहद फायदे वाली हो सकती हैं

बाढ़ प्रभावित इलाकों के लिए धान कि यह कुछ खास प्रजातियां हैं, जो आसानी से ज्यादा पैदावार देकर किसानों को लाभान्वित करती है. जल लहरी, जल निधि, जल प्रिया और बाढ़ अवरोधी ये धान की ऐसी प्रजातियां हैं, जो बाढ़ क्षेत्र में भी ज्यादा उपज देती हैं. यह प्रजातियां पानी के साथ ऊपर बढ़ती जाती हैं, गिरती नहीं हैं.

Share This Article