अगर राहुल गांधी की सदस्यता जल्द वापस नहीं बहाल की गई तो होगा पूरे देश में आंदोलन- कांग्रेस नेता अजीत शर्मा।

Patna Desk

राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त किए जाने को लेकर कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि राहुल गांधी जनता की आवाज उठा रहे थे इसलिए यह कार्रवाई की गई है।

वहीं उन्होंने कहा कि एक बार इंदिरा गांधी की भी सदस्यता समाप्त की गई थी। लेकिन उसे फिर बहाल किया गया था और उसी प्रकार से राहुल गांधी की भी सदस्यता बहाल की जानी चाहिए, नहीं तो इसके लिए आंदोलन की शुरुआत हो चुकी है और आज सभी राज्य मुख्यालय में कांग्रेस पार्टी के द्वारा धरना दिया जाएगा। वहीं उन्होंने दावा किया कि अगर उनकी सदस्यता बहाल नहीं होती है तो आने वाले चुनाव में बीजेपी एक सीट पर सिमट जाएगी।

Share This Article