सन्नी कुमार
पटना। अगस्त क्रांति दिवस के मौके पर राजद की ओर से बिहार विधानमंडल स्थित सप्तमूर्ति पर तमाम स्वतंत्रता सेनानियों को माल्यार्पण करने का आयोजन किया गया है। मौके पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, अब्दुल बारी सिद्दीकी राजद के प्रधान महासचिव आलोक मेहता के साथ पार्टी तमाम बड़े नेता पहुंचे और अगस्त क्रांति दिवस के मौके पर आजादी की जंग में शहीद हुए सेनानियों को याद किया।
सुशांत मामले पर बोले जो भी सच होगा, जल्द आएगा सामने
इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान तेजस्वी ने सुशांत सिंह मामले पर बताया कि हमने सीबीआई जांच की मांग की थी, जिसे मान लिया गया है। अब इस मसले पर कुछ भी कहने की जरुरत नहीं है। मामले में जो भी सच्चाई होगी, वह लोगों के सामने होगी। शिवसेना के संजय राउत द्वारा सुशांत के परिवार को लेकर की जा रही टिप्पणी को लेकर तेजस्वी ने कहा कि वह इस मसले पर कुछ भी कहना चाहते हैं। कोई क्या कह रहा है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है।