अगुआनी-सुल्तानगंज गंगा ओवरब्रिज पर चोरों ने गार्ड को पुल से फेंका नीचे, इलाज के लिए भटक रहे, परिजन लगा रहे सरकार से मदद की गुहार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खगड़िया अगुआनी-सुलतानगंज गंगा ओवरब्रिज निर्माण में नौकरी कर रहे बुजुर्ग को चोरों ने पुल से फेंक दिया था। जिससे उनकी हड्डी टूट गई। उनका अस्पताल में इलाज कराया गया। कम पैसों के चलते पूरा इलाज नहीं मिल पा रहा। वहीं पुल निर्माण कंपनी तरफ से कोई अब तक पूछने नहीं आया। सिक्योरिटी गार्ड के घरों में दयनीय स्थिति होने के कारण रुपये के अभाव में स्थिति इतनी खराब हो गई कि मजबूरन दूसरों से कर्ज लेकर प्राथमिक उपचार करने के लिए परबत्ता अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बता दें कि पुल निर्माण कंपनी एस०पी सिंगला में युवक बतौर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहा था। जिस दौरान ही 13 अप्रैल को चोरों ने पुल पर चोरी की मंशा से धावा बोला था। वहीं नौकरी के दौरान चोरी करने आये युवक को जब गार्ड ने मना किया। तो चोरों ने मारपीट कर पुल से नीचे फेंक दिया था। जिसके बाद दोनों पैर और एक हाथ का हड्डी टूट गया। वहीं मरीज की स्थिति नाजुक होने के कारण चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए जख्मी सिक्योरिटी गार्ड महेश सनगही को खगड़िया सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

खगड़िया में भी डॉ ने कहा नस दब जाने के कारण इलाज संभव नहीं है। घर भेज दिया ,अभी फिहलाल स्थिति गंभीर है। पैसे के अभाव में जिंदगी और मौत से लड़ रहा है। लेकिन एसपी सिग्ला कंपनी की ओर से अब तक कोई सहयोग नहीं किया गया हैं। वहीं इस मामले को लेकर जख्मी सिक्योरिटी गार्ड की पत्नी प्रसासन और सरकार से मदद की गुहार लगा रही है।

खगड़िया से राजीव की रिपोर्ट

Share This Article