अग्निपथ योजना को लेकर प्रदर्शनकारी फिर कर सकते हल्ला बोल विरोध प्रदर्शन, प्रशासन पूर्णरूपेण चुस्त व मुस्तैद

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर में केंद्र सरकार के रक्षा मंत्रालय द्वारा अग्निपथ योजना को लेकर जहां पिछले दिनों बिहार के कई जिलों में इसका विरोध कर रहे उपद्रवी छात्रों द्वारा जमकर हंगामा किया गया। कई ट्रेनों में आगजनी कर सरकारी संपत्ति को भी नष्ट किया गया था। आज फिर प्रशासन को गुप्त सूचना मिली कि अग्नीपथ योजना को लेकर स्टेशन पर प्रदर्शन किया जा सकता है।

जिसको लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। स्टेशन के बाहर और स्टेशन के अंदर काफी संख्या में पुलिस बल के जवान तैनात हैं। वहीं कई थानों के थाना प्रभारी भी स्टेशन चौक पर मौजूद हैं। वही इसको लेकर वरीय पदाधिकारियों की भी नजर लगातार इस पर देखी जा रही है। अगर कहीं से कोई आंदोलन करने के लिए छात्र आते हैं।

तो उनको रोकने के लिए पुख्ता व्यवस्था किए गए हैं। जिला पुलिस के साथ-साथ एसआईटी की टीम आरपीएफ और रेल पुलिस को स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है। वही अभी तक प्रदर्शनकारी नजर तो नहीं आ रहे हैं। वहीं किसी प्रकार के प्रदर्शन को रोकने के लिए पुलिस बल मुस्तैद नजर आ रही है।

रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर

Share This Article