जैसे जैसे तपती गर्मी बढ़ती है और तेज हवा चलती है अग्नि दुर्घटना से काफी नुकसान होता है वही अग्नि से बचाव को लेकर अग्नि सामालय भागलपुर शाखा द्वारा एक अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत आज पूरे शहर में जागरूकता रैली निकाली गई। गौरतलब हो कि अग्नि सामालय भागलपुर शाखा द्वारा अग्नि सुरक्षा सप्ताह जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ,यह अभियान 14 अप्रैल से प्रारंभ होकर 20 अप्रैल तक चलेगा, इस वर्ष का थीम है राष्ट्रीय अब संरक्षक के विकास के लिए अग्नि सुरक्षा में जागरूकता, अनुमंडल अग्नि सामालय भागलपुर द्वारा आज शहर में रैली निकाली गई जिसमें लोगों को अग्नि से बचाव एवं सुरक्षा को लेकर जागरूक किया गया।
जिला अग्निशमन सेवा पदाधिकारी हरेंद्र कुमार सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने घरेलू मीटर पर कम से कम बिजली को खपत करें वहीं उन्होंने कहा शहर में ज्यादातर आगजनी शॉर्ट सर्किट से होता है अपने बिजली के कनेक्शन को मिस्त्री से दिखाते रहें जिससे यह दुर्घटना ना हो वहीं लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा जागरूक रहें व सतर्क रहें।