अचानक आई आंधी तूफान ने किया बहुतों को बेघर, पेड़ गिरने से गई मासूम की जान

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खगड़िया में आई तेज आंधी व बारिश ने भीषण तबाही मचाई है। घटना में दर्जनों लोगों के आशियाना उजड़ गए। कहीं पेड़ ज़मीन से उखड़ा तो कहीं टावर ही धराशाही हो गया। तेज आंधी की वजह से आम सहित अन्य फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। जबकि विद्युत सप्लाई भी बाधित है। घटना में एक बच्ची के मौत की भी हो गई है।

गोगरी नगर परिषद के वार्ड संख्या 12 स्थित एक बगीचे में आम का पेड़ गिरने से एक 8 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई है। मृतका की पहचान मो असलम की पुत्री सिमरन के रूप में हुई है। बताया जाता है कि वो आम चुनने के लिए बगीचे में गई और इसी दौरान पेड़ गिरने से वो इसके चपेट में आ गई।

वहीं जेसीबी एवं स्थानीय लोगो की मदद से पेड़ के नीचे आई बच्ची को निकाला गया और फिर उसे आनन – फानन में रेफरल अस्पताल गोगरी भेजा गया। लेकिन वहां चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।

खगड़िया से राजीव की रिपोर्ट

Share This Article