NEWSPR डेस्क। रुक-रुक कर अचानक लग रही आग से घर का पूरा सामान जलकर राख हो गया। यह मामला महुआ के फुलवरिया पंचायत अंतर्गत चक्काजीनिजाम वार्ड संख्या 11 का है। यहां एक व्यक्ति के घर में रुक रुक कर अचानक आग लग रही और सामान जलकर खाक हो जा रहा है। ऐसा कई दिनों से होते आ रहा। शनिवार को भी अचानक कई बार घर में आग लगी और देखते ही देखते पूरा सामान जलकर खाक हो गया।
आग जय प्रसाद सिंह के घर में लगी और घर में रखे सारे अनाज, खाने की वस्तु, चीजें, कपड़े, बिस्तर व अन्य सामान जलकर खाक हो गए। बताया गया कि पिछले तीज पर्व से यह कुदरती करिश्मा शुरू हुआ जिसने शनिवार को विकराल रूप ले लिया। कभी घर के कोने में तो कभी दरवाजे पर, कभी आंगन में तो कभी बक्से में तो कभी आलना पर रखे कपड़े में आग का गुब्बार उठा और सब कुछ जलकर राख हो गया।
यहां पर पहुंचे मुखिया सुकेश्वर दास, सरपंच राजेंद्र राय, पूर्व मुखिया राजेंद्र राय आदि ने भी बताया कि उनके आंखों के सामने ही कुदरती करिश्मा हुआ। अचानक आग लगने से जय प्रसाद सिंह के अलावा उनके पुत्र अमोद सिंह और अरविंद सिंह का सारा सामान जलकर राख हो गया। बताया गया कि घर के लोगों के बदन पर का ही कपड़ा बचा है। बाकी सब जल गया। अनुमान के मुताबिक डेढ़ लाख की क्षति गृह मालिक को हुई है। इस कुदरती करिश्मा से ना सिर्फ भुक्तभोगी परिवार बल्कि अगल-बगल के लोग भी सहमे हैं। आग स्वतः जल उठता है। यह घटना लोगों के लिए आश्चर्यजनक बनी है। अब घरवाले तांत्रिक ओझा के शरण में हैं।
वैशाली से प्रिंस कुमार की रिपोर्ट