News PR Live
आवाज जनता की

अचानक लगी आग ने आधा दर्जन गांव के बधार का फसल अवशेष एवं खड़ी फसल को जलाकर किया राख

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWS PR डेस्क : कैमूर जिले के दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र के सोहपुर गाँव के बधार में अचानक आग लगी ने आसपास के लोगों में अफरा तफरी मचा दिया। लोगों ने इसकी सूचना दुर्गावती अंचलाधिकारी को दी वही सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी के द्वारा अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग के कर्मियों आये, लेकिन चिलचिलाती धूप एवं तेज हवा के कारण आग इतनी बेकाबू हो गई थी उसे बुझा पाना मुश्किल हो गया और आग बढ़ते बढ़ते लगभग आधा दर्जन गांव के बधार में जा पहुंची। जिससे कई लोगों की फसल आग की चपेट में आने से जलकर राख हो गई । आग के कारण खेतों कहीं पड़े अवशेष यानी डंठल तों कही खड़ी गेहूं की फसल ‌‌‌‌‌‌‌धु-धु‌ कर जलने लगी । सुचना पर पहुंची दो दमकलें आग बुझाने में लगी रही। ग्रामीणों की माने तो कहते हैं कि आग दिन के लगभग साढ़े दस बजे के करीब पहले सोहपुर बधार की तरफ लगी और चिलचिलाती धूप तथा तेज रफ्तार बह रही हवाओ के साथ आग से निकल रही चिनगारी उड़ उड़ कर आग को बढ़ाने लगी । देखते ही देखते आग क्षेत्र के सोहपुर से शुरू होकर मनीपुर, इसीपुर,रुइया, मछनहटा, सुढ़िया होते हुए सरियाव के बधार की ओर फैल गई। वही सुचना पर पहुंचे सीआई अरुण कुमार सिंह तथा अंचल रेवेन्यू ऑफिसर शिवांगी पाठक आग लगने की घटना की जानकारी में जुट गई। सीआई अरुण कुमार सिंह ने बताया कि लगभग आधा दर्जन गांव के बधार में आग लगी हुई है आग कैसे लगी इसकी अभी तक स्पष्ट जानकारी नहीं हो पाई है ।
कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.