भागलपुर नवगछिया अज्ञात कारणों से गेहूं खेत में लगी आग, गेहूं की फसल जलकर हुई खाक मामला नवगछिया अनुमंडल के नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत नगरपारा गांव के कैथा बहियार का है जहां आग लगने से 6 एकड़ में लगी गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई. आग लगने की वजहों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है लेकिन लोगों का कहना है कि नगरपारा गांव में हो रहे यज्ञ में युवक जो मेला देखने आए थे उनके द्वारा सिगरेट पीने के दौरान आग लगी है.जिससे खेत में लगी गेहूं की फसल पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. करीब 6 से 7 एकड़ क्षेत्र में लगी फसल जल जाने से यहां पर खेती करने वाले किसान परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है.
खेतों में आग लगने की जानकारी मिलने के बाद लोगों ने यहां पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया. लेकिन तेज हवा और तेज आग ने किसानों के सपनों को खाक कर दिया. प्रशासन को सूचना दिए जाने के बाद भवानीपुर पुलिस कैथा बहियार पहुंची. वहीं स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया. लेकिन जब तक आग बुझती तब तक खेत में फसल का नुकसान हो चुका था.