अचानक DM पहुंचे सदर अस्पताल, सफाई पर भड़के, चेताया सभी कर्मचारियों को

Patna Desk

NEWSPR DESK- सदर अस्पताल का डीएम मुकुल कुमार गुप्ता द्वारा दोपहर के बाद निरीक्षण किया , निरीक्षण के क्रम में एसएनसीयू यूनिट के रोस्टर ड्यूटी अनुरूप डॉक्टर दीपक अनुपस्थित थें। वहीं प्रसव कक्ष सहित मेंटालिटी यूनिट के जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण किया।

 

शिक्षण के उपरांत प्रसव कक्ष में सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए इसे अविलंब क्रियाशील करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया। साथ हीं चिकित्सक उपस्थिति का नियमित रूप से अनुसरण कराने का निर्देश स्वास्थ्य प्रबंधक एवं सिविल सर्जन को दिया।

 

आउटसोर्सिंग के माध्यम से संचालित साफ-सफाई की स्थिति पर असंतोष व्यक्त करते हुए संबंधित आउट सोर्स संस्था के प्रतिनिधि प्रवेशक को संविदा रद्द करने की चेतावनी दी। विदित हो कि इसके पूर्व हुए निरीक्षण में एजेंसी का 1 दिन का विपत्र कटौती सहित कार्यप्रणाली में सुधार की चेतावनी दी गई थी।

 

परंतु संस्था के द्वारा अपने कार्यशैली में सुधार नहीं किया गया निरीक्षण के क्रम में उपस्थित पदाधिकारी एवं प्रबंधक द्वारा आउटसोर्सिंग संस्थान के कार्यशैली ठीक नहीं रहने की जानकारी दी गई साफ सफाई हेतु मानव बल कम रखने की जानकारी प्राप्त है। इसे गंभीरता लेते हुए अस्पताल अधीक्षक शिवहर को आवश्यक अनुशासनात्मक कार्रवाई का निर्देश दिया।

 

जबकि ब्लड बैंक के निरीक्षण में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रिजवान रसीद भी अनुपस्थित पाए गए ब्लड बैंक में उपलब्ध रक्त का यूनिट भौतिक सत्यापन किया गया जो सही पाया ब्लड बैंक में निजी अस्पतालों के लोगों को उपलब्ध कराए जा रहे रक्त का उपयोग सही रूप से किया जा रहा है ।

 

पोषण पुनर्वास केंद्र के निरीक्षण के क्रम में 5 बच्चे दाखिल मिले बच्चों के माता-पिता से उपलब्ध कराए जा रहे उपचार एवं आहार के संदर्भ में जिला अधिकारी ने जानकारी ली । चिकित्सकों को नियमित उपस्थिति बीएचपी का नियम संगत संधारण साफ-सफाई की सही स्थिति रखने का निर्देश प्रबंधक एवं अधीक्षक को दिया।

Share This Article