भागलपुर सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम में मार्घी पुर्णिया को लेकर बिहार व झारखंड के लाखों शिव भक्त उत्तर वाहनी गंगा में लगाई डुबकी। मार्घी पुर्णिया के महत्व के बारे में अजगैबीनाथ के महंत प्रेमानंद गिरी ने बताया कि आज के दिन गंगा स्नान करने से सारे पापों का नाश होता है और बाबा भोलेनाथ का तिलकोत्सव का महत्व होने पर कांवरिया अजगैबीनाथ उत्तर वाहनी गंगा जल लेकर देवघर बाबा भोलेनाथ को जल चढाकर महाशिवरात्रि में शिव व पार्वती विवाह करते हैं| इस लिए बिहार व झारखंड के शिव भक्त अजगैबीनाथ धाम के उत्तर वाहनी गंगा में डुबकी लगाने पहुंचते है, इसको लेकर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रफुल्ल चन्द्र यादव गंगा घाट में बेरिकेंटिग नाव साफ सफाई युद्ध स्तर से किया जा रहा है। थानाध्यक्ष प्रिय रंजन के निर्देश पर गंगा घाट, चौक चौराहो पर सुरक्षा बल, महिला सुरक्षा बल, ग्राम रक्षा दल की तैनाती की गई है, किसी भी प्रकार के शिव भक्तों को कोई परेशानी न हो इसके लिए सभी मुस्तैद देखे जा रहे हैं।पुरा अजगैबीनाथ धाम बोल बम, हर हर महादेव के नारों से गुंजयमान हो गया है, पुरा क्षेत्र केसरिया रंग से रंग गया है।