NEWSPR DESK- भागलपुर सुलतानगंज के अजगैविनाध धाम में देव दिपावली व कार्तिक पूर्णिमा को लेकर गंगा घाट में बिहार झारखंड सहित अन्य जगहों के श्रद्धालुओं की उ भीड उमड़ पड़ी है.
प्रमपराओ के अनुसार आज के दिन गंगा में देव देवताओं के द्वारा गंगा स्नान कर देवलोक में दिपावली का त्याहार मनाते हुये कार्तिक पूर्णिमा का उत्सव मनाया जाता था इस दिन को शुभ माना जाता है इसके लिये सभी भक्त बिहार एंव झारखंड से श्रद्धालु पहुचकर गंगा स्नान करते हुये पुजा पाठ करते हैं खासकर कुमारी कन्या एक माह तक सुत्यो दय से पहले स्नान कर कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान कर के गंगा में फल व दिप प्रज्ज्वलित करने से सारी मनोकामनाएं पुर्ण होते हैं इसी को लेकर श्रद्धालु की भीड गंगा घाट में उमड पडी है.
वही पंडित ने बताया कि आज देव दिपावली है कल कार्तिक पूर्णिमा है इसके लिए बिहार झारखंड सहित अन्य जगह के भक्त पहुचकर गंगा स्नान करते हैं जिससे उनकी सारी मनोकामनाएं पुर्ण होते हैं. कल कार्तिक पूर्णिमा के दिन खासकर कुमारी कन्या गंगा में स्नान कर फल व दिप प्रज्वलित करने से उनके सारी मनोकामनाएं पुर्ण होते हैं कल कार्तिक पूर्णिमा को गंगा घाट में अधिक भीड रहेगी| स्थानीय ग्रामीण ने बताया की देव दिपावली एंव कार्तिक पूर्णिमा को लेकर गंगा घाट में श्रद्धालुओ की भीड अधिक रहेगी लेकिन बिजली विभाग के द्वारा गंगा किनारे का बिजली काट दिया गया है.
जिससे बाहर से आनेवाले श्रद्धालु को रात्री में गंगा घाट में काफी परेशानी हो रही है. इसको लेकर थानाध्यक्ष लाल बहादुर द्वारा गंगा घाट सहित अन्य जगहों में सुरक्षा व्यवस्था लगाया गया है. नगर परिषद द्वारा गंगा घाट में साफ सफाई अभियान युद्ध स्तर से किया जा रहा है.