अजगैविनाथ धाम सावन के अंतिम सोमवारी को लाखों शिव भक्तों ने बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना।

Patna Desk

 

भागलपुर सुलतानगंज अजगैविनाथ में सावन के अंतिम सोमवारी को लेकर अजगैविनाथ मंदिर में शिव भक्तों का उमड़ा जनसैलाब बताते चले कि सावन के अंतिम सोमवारी को बिहार, झारखंड, उत्तरप्रदेश, बंगाल, नेपाल, डार्जिलिंग सहित आसपास के ईलाके के शिव भक्त एंव कांवरिया ने अजगैविनाथ के उत्तर वाहनी गंगा घाट पहुंचकर गंगा में डुबकी लगाते हुए, गंगा जल लेकर अजगैविनाथ मंदिर में स्थीत बाबा भोलेनाथ के शिवलिंग में जलाभिषेक करते हुए माता पार्वती की पूजा अर्चना किए| अजगैविनाथ मंदिर में शिव भक्तों की काफी भीड़ हो जाने पर शिव भक्तों को बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना करने में काफी परेशानी होने पर स्थानीय पुलिस पदाधिकारी सह थानाध्यक्ष प्रिय रंजन के निर्देश पर पुलिस बल, महिला पुलिस बल के द्वारा लम्बी लाइन लगाकर शिव भक्तों को पूजा अर्चना कराया गया | वही अजगैविनाथ मंदिर के महंत प्रेमानंद गिरी ने बताया कि सावन के अंतिम सोमवार का विशेष महत्व है बाबा भोलेनाथ को गंगा जल , फूल,फल , द्रव चढाने पर बाबा भोलेनाथ सबकी मनोकामनाएं पुर्ण करते हैं| इस लिए आज शिव भक्तों की काफी भीड़ होने की बात कहते हुए जिला प्रशासन, नगर परिषद सुलतानगंज, थानाध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारी सावन का अंतिम सोमवार सफल होने पर धन्यवाद दिए है| साथ ही ग्राम रक्षा दल के कर्मी भी पुलिस बल, व महिला पुलिस बल के ड्रेस में मंदिर में तैनात होकर शिव भक्तों की सुरक्षा के लिए लगे हुए देखे गए| अजगैविनाथ मंदिर उत्तर वाहनी गंगा घाट से लेकर कच्ची कांवरिया पथ तक हजारों कांवरियों ने बोल बम, हर हर महादेव के जयकारे लगाते हुए देवघर बैधनाथ धाम के लिए पैदल व वाहन से रवाना हुए| जिला पदाधिकारी के निर्देश पर सभी जगहों में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गए थे|

Share This Article