अजगैविनाथ मंदिर महाशिवरात्रि को लेकर दुल्हन की तरह सजधज कर तैयार

Patna Desk

 

 

रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर

 

भागलपुर सुलतानगंज के अजगैविनाथ धाम में महाशिवरात्रि को लेकर अजगैविनाथ मंदिर दुल्हन की तरह सजधज कर तैयार हो गया है अजगैविनाथ मंदिर के महंत प्रेमानंद गिरी ने बताया कि महाशिवरात्रि को लेकर अजगैविनाथ मंदिर में लाईट कि व्यवस्था एंव शिव बारात झांकी की तैयारी की जा रही है| और कहा कि महाशिवरात्रि के दिन अजगैविनाथ मंदिर के उत्तरवाहनी गंगा का जल पुजा पाठ करते हुए मंदिर के पुरोहित जुगल बाबा के द्वारा बैधनाथ धाम भेजा गया|इसी गंगा जल से बैधनाथ धाम में बाबा भोलेनाथ व मईया पार्वती के विवाह में जल का उपयोग करते हुए विवाह कार्यक्रम होगा | ऐसी प्रमपरा कालीन युग से चली आ रही इसी को लेकर आज अजगैविनाथ धाम से उत्तरवाहनी गंगा जल बैधनाथ धाम भेजा गया| साथ ही कहा कि महाशिवरात्रि के दिन शिव बारात झांकी मंदिर से निकाला जाएगा| जो बैल गाड़ी, भुत पचास, शिव पार्वती, गणेश कार्तिक सहित तरह तरह के झांकी अपना अपना प्रस्तुति करगें |

बेहतर प्रदर्शन करने वाले झांकी को अजगैविनाथ मंदिर द्वारा पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया जाएगा| साथ ही महाशिवरात्रि को लेकर सैकड़ों कांवरिया अजगैविनाथ मंदिर के उत्तरवाहनी गंगा में स्नान करते हुए गंगा जल लेकर पुजा पाठ करते हुए हर हर महादेव के नारे लगते हुए पैदल बैधनाथ धाम के लिए रवाना हो गए हैं|

Share This Article