अजगैवीनाथ गंगा घाट में कोडरमा जिला के सांसद प्रतिनिधि के सपरिवार गंगा में डुबने से बचे, स्थानीय लोगों की मदत से आठ लोगों की जान बची, बेटी और भांजा लापता।

Patna Desk

 

भागलपुर सुलतानगंज के अजगैवीनाथ गंगा घाट में कोडरमा के सांसद अन्नपूर्णा देवी के प्रतिनिधि उषा देवी के सपरिवार श्रद्ध क्रम के बाद शुद्धिकरण के लिए गंगा स्नान करने पहुचे थे| जो गंगा स्नान करने के दौरान लगभग दस लोग गंगा में स्नान करने के पर डुबने लगने पर स्थानीय दुकानदारों की मदत से सात व आठ लोगों की जान बच सके | लेकिन दो लोग गंगा में डुबने पर लापता बताया जा रहा है| वही कोडरमा सांसद प्रतिनिधि उषा देवी के बेटी प्रियांशु कुमारी उम्र 15 वर्ष, भांजा पियूष कुमार उम्र 25 वर्ष जो गंगा में डुबने पर लापता बताया जा रहा है| इस घटना कि जानकारी पुलिस को मिलने पर घटना स्थल पर स्थानीय पुलिस, अंचल के राजस्व अधिकारी रवि कुमार, एसडीआरएफ टीम पहुचकर डुबे लोगों की खोजबीन की जा रही है| कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी के प्रतिनिधि उषा देवी के परिजन मिथलेश शर्मा ने बताया कि मां का देहांत होने के बाद श्राद्ध क्रम घर में होने के बाद सपरिवार शुद्धिकरण के लिए गंगा स्नान करने पहुंचे थे|

जो गंगा में बेरिकेंटिग के टुटा हुआ है जो उसी जगह सपरिवार स्नान कर रहे थे तभी अचानक गहरे पानी होने पर सभी घर के सदस्य दस लोग डुबने लगे स्थानीय लोगों की मदत से आठ लोगों की जान बच पाई| लेकिन दो लोग गंगा में डुबने पर लापता है | जिसका नाम पियूष कुमार बीए के छात्र है| दुसरा प्रियांशु कुमारी उम्र 15 वर्ष बताया गया| और कहा कि तीन घंटे के बाद गंगा घाट में एसडीआरएफ टीम पहुची है| एसडीआरएफ टीम हर समय गंगा घाट में रहते और गंगा घाट में सालों भर बेरिकेंटिग होती तो डुबने की घटना नहीं होने की बात परिजन एंव स्थानीय लोगों ने कही|

Share This Article