अजीबोगरीब सब्जी चोर: चोरों ने गोदाम में रखे सब्जियों पर किया हाथ साफ, 60 किलो नींबू लेकर चंपत

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। देश में पेट्रो डीजल के दामों और सिलेंडर के दामों में वृद्धि के बाद नींबू के भी दाम आसमान छू रहे। जिसके कारण चोरों की भी हवा टाईट है। वह गोदाम से नींबू चुरा रहे। सोने- पैसों की चोरी तो अपने सुनी होगी लेकिन बढ़ती महंगाई के बाद अब खाने पीने के सामान की भी चोरी होने लगी। गोदाम से नींबू के अलावा प्याज, लहसुन पर भी हाथ साफ किया गया। फिलहाल सब्जी की चोरी से सब हैरान हैं। ये घटना पूरे इलाके में ये चर्चा का विषय बनी हूई है।

जानकारी के मुताबिक यह घटना यूपी के तिलहर क्षेत्र के बजरिया सब्जी मंडी की है। यहां के रहने वाले मनोज कश्यप की सब्जी मंडी में दुकान है, जहां वह सिर्फ नींबू, हरी मिर्च, प्याज और लहसुन बेचते हैं। व्यापारी का कहना है कि देर रात चोरों ने उसके गोदाम पर धावा बोलकर महंगे नींबू और दूसरी सब्जी चोरी कर ली। इन दिनों नीबू की कीमतें आसमान छू रही हैं।

खुले बाजार में इन दिनों नींबू की कीमत 300 तक पहुंच गई है, जिसके चलते नींबू की डिमांड भी बढ़ गई है। चोरों ने गोदाम पर धावा बोलकर 60 किलो नींबू, 40 किलो प्याज और 38 किलो लहसुन चोरी कर लिया। चोरी किए गए नींबू की कीमत लगभग 12 हज़ार रुपये बताई जा रही। बता दें कि जहां हरी सब्जियां 50 से 100 रुपये किलो मिल रही हैं, तो नींबू 300 रुपये किलो पहुंच गया है। आलम ये है कि एक नींबू 10 रुपये में बेचा जा रहा है। जिसके कारण लोग अब नींबू भी चुराने लगे हैं।

Share This Article