अज्ञात युवती का छत विछत अवस्था में शव मिलने मची सनसनी

Patna Desk

 

NEWSPR DESK भागलपुर :  सजौर थाना क्षेत्र के दरियापुर खैरा के सीमा पर साहेब कोठी बहियार में बीस वर्षीय अज्ञात युवती का छत विछत अवस्था में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है। वहीं स्थानीय लोगों द्वारा शव की सूचना मिलते ही सजौर थाना प्रभारी सुरज सिंह अपने पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और हत्या से संबंधित मामले को लेकर सजौर पुलिस छानबीन में जुट गई है। बताया जा रहा है कि एक सप्ताह पूर्व युवती को किसी धारदार हथियार से काटकर दरियापुर एवं खैरा के बीच सीमा पर साहेब कोठी के सुनसान बहियार में बेहरमी से हत्या कर छत विछत अवस्था में फेक दिया था वहीं शव को देखने से पता चलता है कि साक्ष्य को छुपाने का भी प्रयास किया गया है, जबकि युवती को दूष्कर्म कर बेरहमी से हत्या करने का भी आशंका जताई जा रही है।

Share This Article