कैमूर, अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक ई रिक्शा चालक की मौत हो गयी। यह घटना कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र की बतायी जाती है। मोहनिया थाना क्षेत्र के परमालपुर गांव के समीप अज्ञात वाहन के चपेट में आने से एक ई-रिक्शा चालक मोहनिया थाना क्षेत्र के अमेठ गांव निवासी मेघनाथ सिंह के 31 वर्षीय पुत्र गुरु चरण सिंह की मौत हो गयी। घटना के बाद आसपास रहे लोग मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना मोहनिया थाने की पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मोहनिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में जांच पडताल करते हुए शव का पंचनामा किया और शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया। सदर अस्पताल में शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।