अतिक्रमण के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने चलाया अभियान, अतिक्रमण अभियान के दौरान सीओ चोटिल, ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती।

Patna Desk

 

रोहतास जिले के डेहरी नगर में मंगलवार को प्रशासन पुलिस ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। सड़क के फुटपाथ पर अतिक्रमण किए गए दुकानों को जेसीबी मशीन के द्वारा ध्वस्त किया गया तथा कई दुकानदारों को कड़ी फटकार भी लगाई है। वहीं अतिक्रमण अभियान के दौरान मौके पर मौजूद सीओ अनामिका कुमारी के सिर पर एक लकड़ी का टुकड़ा गिर गया। जिससे सीओ चोटिल हो गईं। हालांकि आनन-फानन में उन्हें ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां चिकित्सकों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है। बता दें कि शहर मे दुकानदारों द्वारा फुटपाथ और सड़क के दोनों किनारों पर अवैध रूप से ठेला और अपनी दुकानों को बढ़ाकर लगाया जाता है। जिसके कारण आये दिन डेहरी बाजार में सड़क जाम की समस्या उत्पन्न होते रहती है और शहरवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

अतिक्रमण अभियान का नेतृत्व कर रहे डेहरी एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि लगातार सूचना मिल रही थी कि डेहरी बाजार में अवैध रूप से दुकानदारों के द्वारा अतिक्रमण किया गया है जिसके कारण सड़क जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। जिसको लेकर इसके पूर्व में लाउडस्पीकर के माध्यम से दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया गया था। लेकिन दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया। जिसके बाद डेहरी के थाना चौक से लेकर अंबेडकर चौक तक अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया गया है। उन्होंने कहा कि जब तक शहर से अतिक्रमण नहीं हटाया जाएगा तब तक अभियान जारी रहेगा। वही अनुमंडल पुलिस-प्रशासन के द्वारा चलाए गए अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान से दुकानदारों के बीच नाराजगी देखने को मिली।अतिक्रमण अभियान के दौरान डेहरी एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा, एएसपी शुभांक मिश्रा, सीओ अनामिका कुमारी एवं नगर परिषद के अधिकारी व कर्मचारी सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे।

Share This Article