अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन को कई जगह करनी पड़ी जद्दोजहद, 13 घरों पर चला बुलडोजर

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर के सुल्तानगंज के नगर परिषद क्षेत्र के कासीमपुर गांव मे जिला प्रशासन के निर्देश पर सीओ शंभुशरण राय, थानाध्यक्ष लाल बहादुर के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने को लेकर अभियान चलाया गया। इस दौरान कासीमपुर गांव में वर्षों से रह रहे पीडब्ल्यूडी के जमीन पर 13 घरों को बुलडोजर से ध्वस्त करते हुए अतिक्रमण मुक्त कराया गया।

इस दौरान सीओ शंभुशरण राय ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर कासीमपुर गांव के पास पीडब्ल्यूडी के जमीन पर वर्षों से रह रहे 13 घरों को खाली कराते हुए बुलडोजर से धवस्त करते हुए अतिक्रमण मुक्त कराने पर ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर प्रशासन पर ही ईट्ट पत्थर से वार करने लगे। ग्रामीणों का हुजूम इस कदर प्रशासन पर बरसने लगा कि सीओ, थानाध्यक्ष सहित पुलिस बल मौके से फरार हो गए। वहीं ग्रामीणों ने घर के बदले घर देने कि मांग को लेकर घंटों सड़क जाम करते हुए प्रदर्शन किया। कई जगह ग्रामीणों ने आगजनी करते हुए प्रशासन के खिलाफ विरोध जाहिर किया।

रिपोर्ट:-श्यामानंद सिंह भागलपुर

Share This Article