अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस पर लोगों ने किया हमला, बिना कार्रवाई किए ही निकली पुलिस

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर पूर्णिया से है। जहां अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस टीम पर हमला हो गया। मामला धमदाहा के बिशनपुर गांव की है। बताया जा रहा कि पुलिस टीम रास्त खाली करवाने पहुंची थी। तभी उन पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया।

महादलित बस्ती के लोग आक्रोशित हो गए और पुलिस और प्रशासन की टीम पर हमला कर दिया। ग्रामीणों के गुस्से को देखते हुए टीम को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा। बिशनपुर गांव में 14 लोगों को लाल कार्ड की जमीन दी गई थी। हाईकोर्ट के आदेश पर उस जमीन तक जाने वाले रास्ते को खाली कराने के लिए धमदहा के एसडीओ राजीव कुमार पुलिस टीम के साथ गांव पहुंचे थे।

जैसे ही जेसीबी की मदद से टीम ने रास्ता खाली करनाना शुरू किया। अचानक दो से ढाई सौ की संख्या में महादलित समुदाय के लोग जमा हो गए और पुलिसकर्मियों पर पथराव शुरू कर दिया। ग्रामीणों के पथराव में एसडीओ राजीव कुमार और थानाध्यक्ष समेत कई पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आई हैं। एसडीओ ने कहा है कि इस मामले में सीओ के आवेदन पर धमदाहा थाना में 11 नामजद और एक सौ अज्ञात लोगों लोगों के खिला केस दर्ज किया गया है। फिलहाल इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है।

Share This Article