रोहतास जिले के डेहरी में एक अधिवक्ता के साथ मारपीट का मामला सामने आया है वही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है घटना डेहरी इलाके की है।
घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि डेहरी अनुमंडलीय न्यायालय में कार्यरत अधिवक्ता विजय कुमार अपने चेंबर के पास खड़े थे तभी अनुमंडल न्यायालय जाने वाले रास्ते में बीच सड़क पर एक ऑटो ड्राइवर ने अपनी ऑटो को खड़ा कर दिया सड़क पर ऑटो खड़ा करने को लेकर अधिवक्ता ने जब बिरोध किया और ऑटो चालक को ऑटो हटाने के लिए कहा तो ऑटो चालक उल्टे अधिवक्ता से ही भीड़ गया इसी क्रम में तू तू मैं मैं की स्थिति उत्पन्न हो गई तथा मामला मारपीट तक जा पहुंची ऐसे में मौजूद वहां अन्य अधिवक्ताओं ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुची पुलिस ने तफ्तीश कर रही है ।
अधिवक्ता ने बताया कि अनुमंडल के बीच रास्ते पर बीचों बीच अपना ऑटो खड़ा कर सवारी बैठा रहा था और काफी देर तक खड़ा रहा इसी को लेकर मैंने विरोध किया तो ऑटो वाले ने मेरे साथ जबरन कहा कि मेरा ऑटो यही लगेगा तुम कुछ नही कर पाओगे इसी बात को लेकर मेरे साथ जबरन हाथापाई करने लगा जब डेहरी नगर थाने की पुलिस आई तो वो वहा से भाग निकला फिलहाल पूरे मामले को लेकर नगर थाने की पुलिस जांच कर रही है।