अनबैलेंस होकर पलटी तेज रफ्तार बस, 17 यात्री घायल, पांच को गंभीर चोटें

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर बगहा से है। जहां एक बस अनबैलेंस होकर पलट गई। जिसमें एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। हादसे के बाद चारों ओर अफरा-तफरी मच गई। जिसके बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पांच लोग गंभीर रूप से जथ्मी बताये जा रहे।

घटना धनहा बासी मुख्य सड़क के दौनहा चौक के पास हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस की स्पीड तेज थी। हादसे वाली जगह पर तीखा मोड़ है। जैसे ही बस मोड़ के पास पहुंची अनियंत्रित हो गई। ड्राइवर जब तक बस को संभाल पाता, बस पलट गई। बस लगातार तीन पलटी खाई। चौथे पलटा खाकर खड़ी हो गई। घटना के बाद बस चालक कांट्रैक्टर और खलासी बस छोड़ कर फरार हो गए। स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल लोगों को बस से बाहर निकाला गया। स्थानीय लोगों व पुलिस के सहयोग से घायलों का स्थानीय स्तर पर लोगों का इलाज हो रहा है ।

इस हादसे में 17 लोग घायल हो गए है। इसमें एक की स्थिति नाजुक जबकि 5 लोग गंभीर रूप से जख्मी है। हालांकि अन्य लोगों को भी चोटे आई गंभीर रूप से घायल रामनगर थाना के गुदगुदी निवासी नीरा खातून को रेफर कर दिया गया है। जबकि बगहा थाना मेहुडा निवासी बिगन मियां, धीरेंद्र उरांव, खटौरी पंचायत के संजय मांझी, वालडीहा के धर्मेंद्र यादव समेत 16 लोगों का इलाज स्थानीय स्तर पर चल रहा है। घटना की सूचना पर धनहा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है। वहीं हादसे में बस भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।

Share This Article