NEWSPR डेस्क। भागलपुर में बरारी थाना क्षेत्र के विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ के पास अनियंत्रित ट्रक ने सामने से कार को जोरदार टक्कर मार दी जिससे कार पर सवार सहरसा के अगवानपुर स्थित मंडन भारती कृषि कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर उमेश सिंह सहित पर सवार तीन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को स्थानीय थाना पुलिस ने मायागंज अस्पताल पहुंचाया जहां कृषि कॉलेज के प्राचार्य की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सिलीगुड़ी रेफर कर दिया।
घटना के बाबत प्रिंसिपल के साथ कार में चल रहे मौसम वैज्ञानिक संतोष कुमार ने बताया कि वह सभी बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर अपने कॉलेज के काम से जा रहे थे। इसी दौरान भागलपुर की ओर से तेज गति से आ रहे ट्रक का टायर विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ के समीप ब्लास्ट कर गया और ट्रक ने कार को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में कार में पीछे बैठे हुए प्रिंसिपल डॉक्टर उमेश सिंह बुरी तरह जख्मी हो गए जबकि कार चालक पिंकू और वह कार का एयर बैग खुलने से मामूली रूप से घायल हुए हैं।
वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही सबौर कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अरुण सिंह सहित बड़ी संख्या में कृषि विश्वविद्यालय और शिक्षा जगत के पदाधिकारी भागलपुर के मायागंज अस्पताल पहुंचे और उनके स्वास्थ्य के विषय में जानकारी हासिल की।
रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर