अनियंत्रित मोटरसाइकिल आई ट्रक के चपेट में चालक की मौके पर भी।

Patna Desk

 

भागलपुर सुलतानगंज के मसदी गाँव के समिप एन. एच. 80 पर मोटरसाइकिल अपना संतुलन खोने पर पोल के खंबे में टकराने पर पल्टा भागलपुर से मुंगेर जा रही एक ट्रक मोटरसाइकिल चालक को कुचलते हुए फरार, बाईक पर सवार एक गंभीर रूप से घायल होने पर स्थानीय ग्रामीण एंव मौके पर पुलिस पहुंचकर घायल को ईलाज के रेफरल अस्पताल भेजा गया| घायल युवक मुंगेर जिला के दौलतपुर गाँव के रहनेवाला बताया जा रहा है| घटना स्थल पर थानाध्यक्ष प्रिय रंजन कुमार, सोओ अमित राज पहुंचकर घटना कि जानकारी लेते हुए घायल युवक एंव मोटरसाइकिल चालक मृत की पहचान में जुटी।

Share This Article