NEWSPR डेस्क। बड़ी खबर बिहार के गोपालगंज से है। जहां एक कंटेनर के साथ दुर्घटना हो गया। जिसमें कंटेनर गंडक नदी में जा गिरी। जिसके बाद से ही खलासी और ड्राइवर दोनों लापता है। बताया जा रहा कि अनियंत्रित होने के बाद कंटेनर सीधा नदी में जा गिरा जिसके बाद पुल पर अफरा-तफरी मच गई।
घटना महम्मदपुर थाना क्षेत्र स्थित डुमरिया पुल की है। वहीं मामले की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। दोनों की तलाशी की जा रही। बता दें कि नदी में पानी ज्यादा होने के कारण कंटेनर का कुछ अतापता नहीं चल पा रहा है। जबकि हादसे के बाद से कंटेनर का चालक और खलासी लापता बताए जा रहे हैं।
वहीं तेज बारिश के कारण एनडीआरएफ को रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने में परेशानी आ रही है। कंटेनर के साथ दोनों लोग लापता हैं। हवा भी तेज है। जिसके कारण रेस्क्यू करने में परेशानी आ रही। पुलिस मौके पर मौजूद है और पुल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।