अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे पंचायत समिति सदस्य।

Patna Desk

 

कैमूर जिले के दुर्गावती प्रखंड अंतर्गत शनिवार को पंचायत समिति सदस्यों में से 9 सदस्य पंचायत समिति में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध आज दुर्गावती प्रखंड मुख्यालय में अनशन पर बैठे‌‌ गये। पंचायत समिति के सदस्यों ने बताया कि पंचायत समिति में कुछ ऐसे काम हुए हैं जो धरातल पर नहीं है और उसका पैसा निकाल लिया गया है । ऐसे कुल विभिन्न पंचायत के 13योजनाओं को अपने मांग पत्र में रखा है जिसकी जांच करने के बाद ही लगाए गए आरोप पर से पर्दा हटेगा। यदि सचमुच सरकार के द्वारा विभिन्न पंचायतों में पंचायत समिति हो या प्रखंड के मुखिया के द्वारा किया जा रहा है काम को जाच के दायरे में यदि लाया जाए तो सब की पोल खुलनि तय है। शौचालय के भुगतान के मामले में भी प्रखंड के पदाधिकारियों द्वारा एक एक व्यक्ति का पैसा अपने चहेतों के खाते में डालकर निकासी कर ली गई है। सरकार के द्वारा भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने का जो दंभ भरा जा रहा है वह जांच के बाद सामने दृष्टिगोचर होगा। पंचायत समिति के अनिश्चितकालीन अनशन का नेतृत्व एवं अध्यक्षता राजेश कुमार सिंह और संचालन विक्रांत कुमार उर्फ गुड्डू यादव ने किया। समिति की अध्यक्षता कर रहे राजेश कुमार सिंह ने बताया कि यदि हमारी मांगों को नहीं माना जाता है तो देश में 15 अगस्त को आजादी मनाया जाने वाला दिवस आत्मदाह दिवस के रूप में दुर्गावती में याद किया जाएगा। उन्होंने आशा व्यक्त की जिला पदाधिकारी इस मामले को संज्ञान में लेते हुए हम लोगों की मांग पत्र को लेने के लिए दुर्गावती आएंगे और उचित कार्रवाई करेंगे ऐसा मुझे विश्वास है। इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य जयप्रकाश, सुधांशु, विक्रांत कुमार यादव, नीतू देवी, कविता देवी, राम ज्ञानी राम, कृष्ण कुमार, हरिनंदन यादव मौजूद रहे।

Share This Article