अनुराग पोद्दार हत्या मामले में सीआईडी और एफएसएल पहुंची मुंगेर, कर रही पूछताछ

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुंगेर में 26 अक्टूबर 2020 को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान भगदड़ मचने में चली गोली से व्यवसाई अमरनाथ पोद्दार के एकलौता बेटा अनुराग पोद्दार की मौत हो गई थी। उस समय से ले कर आज तक यह मामला काफी चर्चा में बना हुआ है। वहीं अब इस मामले को लेकर सीआईडी विभाग के स्पेशल टीम और एफएसएल की टीम सीआईडी डीएसपी आलोक के नेतृत्व में मुंगेर पहुंची है।

इस मामले को लेकर पीड़ित परिवार ने हाई कोर्ट का शरण लिया जिसके बाद जिले के एक पुलिस पदाधिकारी सुशील कुमार पर हत्या मामले में संलिप्त होने का आरोप लगाते हुए कोतवाली थाना ने हाई कोर्ट के आदेश के बाद केस दर्ज किया। इसके साथ ही हाई कोर्ट ने इस मामले मे मार्च 2021 में जांच का जिम्मा सीआईडी को सौंप दिया। तब से लेकर आज तक सीआईडी इस मामले की जांच कर रही है पर अब तक सीआईडी के द्वारा जांच रिपोर्ट हाई कोर्ट में नही सौंपा गया और आज इस मामले की जांच को ले सीआईडी की टीम एफएस एल के साथ घटना स्थल कोतवाली थाना क्षेत्र के दीनदयाल चौक पहुंची।

जहां से टीम के द्वारा डिजिटली एविडेंस को कलेक्ट किया जा रहा है। ताकि हाई कोर्ट में सीआईडी अपना जांच रिपोर्ट सौंप सके। बताते चले की इससे पहले भी सीआईडी और एफएसएल के द्वारा घटना स्थल पर पहुंच जांच कर चुकी है। वहीं इस सारे प्रकरण में पीड़ित परिवार के वकील ओम प्रकाश ने बताया कि एक साल से ऊपर बीतने के बाद भी सीआईडी ने अब तक अपना जांच रिपोर्ट सबमिट नही किया है। जबकि हाई कोर्ट ने तीन माह के अंदर ही अपना जांच रिपोर्ट सौंपने का आदेश सीआईडी को दिया था।

मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article