भागलपुर, अनुमंडल कार्यालय परिसर में मिशन शक्ति, नारी सुरक्षा नारी सम्मान और नारी स्वावलंबन को लेकर चलाए जा रहे कार्यक्रम के तहत जिला हब फॉर इंपावरमेंटवरमेंटऑफ वूमेन कार्यालय का उद्घाटन किया गय। इस दौरान ट्रेनी एडीएम, सिविल सर्जन, एएसडीम सहित महिला को पदाधिकारी के द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। जिले में इस कार्यालय के खुल जाने के बाद महिलाओं को होने वाली किसी भी समस्या का हल यहां पर किया जाएगा। चाहे वह घरेलू समस्या हो घरेलू अपराध आधार कार्ड बनवाना पैन कार्ड बनने में दिक्कत हो सहित अन्य समस्या जो महिलाओं के साथ होती है। इन समस्याओं को लेकर महिला यहां पर आएंगे और उनकी शिकायत दर्ज कर उसका हल किया जाएगा। महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए लगातार सरकार के द्वारा किए जा रहे कार्य में यह एक कार्य और भी आज से शुरू किया गया है। जिससे महिलाओं को होने वाली परेशानियों से उनका निपटारा दिलाया जा सके। वहीं इस अवसर पर महिलाओं के को होने वाली परेशानियों को लेकर भी चर्चा की गई और आगे और किस तरह के कदम उठाए जाने की जरूरत है। इसको लेकर भी कार्यक्रम के दौरान चर्चा की गई।