अपना अस्तित्व खो रही बलान नदी को इस साल की बारिश ने दी नई जिंदगी, लेकिन लोगों पर अब मंडरा रहा है बाढ़ का खतरा

PR Desk
By PR Desk

मनोहर कुमार

बेगूसरायः बलान नदी में इस साल जलस्तर जिस प्रकार से बढ़ी है, उससे नदी को नई जिंदगी मिल गई है। लेकिन यह स्थिति पिछले साल तक नहीं थी। नदी के बड़े हिस्से पर गंदगी और अतिक्रमण हो रखा था। लेकिन इस साल नदी में जलस्तर में ऐसी वृद्धि हुई है कि बेगूसराय के कई गांवों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है।

समस्तीपुर से निकलती है नदी

समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय होते हुए बलान नदी बेगूसराय जिले के बछवाड़ा,मंसूरचक एवं तेघड़ा प्रखंड के कई हिस्सों में प्रवाह करती है। हाल के कुछ वर्षों में गंदगी की वजह से एवं अन्य कारणों से बलान नदी का अस्तित्व धीरे-धीरे खत्म होता जा रहा था। लेकिन इस वर्ष बलान नदी के जलस्तर में एकाएक अप्रत्याशित वृद्धि देखी गई।

वर्तमान समय में बलान नदी में पानी आने के वजह से भगवानपुर प्रखंड के बनहारा ,धनकौल एवं वीरपुर प्रखंड के तेलन एवं जोकिया में स्थिति गंभीर बनी हुई है । सबसे ज्यादा प्रभावित बनहारा- धनकोल पुल के समीप बनहारा घाट पर बनी हुई है जहां पर बलान नदी का पानी अब सड़कों पर भी आना शुरू हो गया है । अगर पानी की रफ्तार यही रही तो तकरीबन 10 गांव का संपर्क अनुमंडल मुख्यालय से टूट जाएगा । हालांकि बाढ़ की स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने तेघड़ा एसडीएम सहित बाढ़ नियंत्रण विभाग को निर्देश देते हुए कहा है कि बलान नदी पर बने जमीनदारी बांध मे जहा भी बांध जर्जर स्थिति में हो उन्हें तत्काल मरम्मत किया जाए।

Share This Article