NEWSPR डेस्क। मुंगेर में किसानों ने अपनी-अपनी जमीन का उचित मुआवजे की मांग को लेकर सड़को पर तिरंगा यात्रा निकाला है। मुंगेर-मिर्जा चौकी फोर लेन रोड निर्माण के लिए किसानों की जमीन को जिला प्रशासन द्वारा अधिग्रहण किया जा रहा है।
फोर लेन सड़क निर्माण के लिए अधिग्रहण की जा रही किसानों की जमीन का सौ साल पुराने खतियान के हिसाब से पुराने दरों पर मुआवजा दिया जा रहा है। जिसके विरोध में 8 मौजा के किसानों ने उचित मुआवजा कि मांग को लेकर गढ़ी गांव स्थित दुर्गा स्थान के पास से तिरंगा यात्रा निकाला और मुंगेर किला परिसर स्थित शाहिद स्मारक के पास आकर समाप्त हो गया।
यात्रा समाप्ति के बाद किसानों का एक शिष्ठ मंडल मुंगेर के प्रमंडलीय आयुक्त से मिला और अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा। मुंगेर-मिर्जाचौकी फोर लेन रोड निर्माण में जानकीनगर, मिलकीचक, मुस्तफाचक, चंदनपुरा, नौआगढ़ी, गढ़ीरामपुर, पाटम, महमदा आदि मौजों कि 45 हेक्टेयर जमीनो का अधिग्रहण किया जाना है।
मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट