अपनी 15 सूत्री मांगों को लेकर प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय में कार्य कर रही रसोईया ने दिया धरना।

Patna Desk

 

 

शनिवार को राष्ट्रीय मध्यान भोजन रसोईया फ्रंट के तत्वधान में कैमूर जिले के सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय में कार्य कर रहे रसोईया ने अपनी 15 सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया। भभुआ शहर कर जगजीवन स्टेडियम से समाहरणालय तक जुलूस निकाल समाहरणालय पर धरना दिया। इस दौरान रसोईया ने अपनी 15 सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन जिला पदाधिकारी को दिया। धरना के दौरान वक्ताओ ने कहा कि प्रधानमंत्री पोषण योजना के अंतर्गत प्राथमिक व मध्य विद्यालय में कार्य कर रहे रसोइयों की स्थिति बंधुआ मजदूर से भी बदतर हो गयी है। रसोइयों को जीने लायक पारिश्रमिक नहीं दिया जाता है। विद्यालय में मनमाने ढंग से काम कराया जाता है।रसोईया को 1650 रुपए मानदेय दिया जाता है। इतने कम मानदेय में रसोईया बच्चों को खाना बनाने से लेकर किचन की साफ सफाई सहित अन्य कार्य को करती हैं। रसोईया अधिकतर गरीब वर्ग से आती है। रसोईया को कम पैसा देकर उनका मानसिक शोषण किया जा रहा है।

Share This Article