MOTIHARI :___REPORTER :___DHARMENDRA KUMAR, MOBILE:___9473293310. /7903086410
DATE :___ 06.01.202
हवाई जहाज की खरीद मामले में कहा ,खरीद तो लेंगे लेकिन उसे उतारेंगे कहाँ ,,,वास्तव में ये प्लेन देश भ्रमण के लिए खरीदा जा रहा है,ताकि विपक्षी दलों को एक किया जा सके ,, बिहार सरकार के पास जब पहले से प्लेन है तो दूसरा खरीदने का क्या मतलब ,,सुशील मोदी ।
नीतीश कुमार के लिए भाजपा के सभी सातों दरवाजे बंद हो चुके है ,सुशील मोदी
समाधान यात्रा पर भी कसा तंज ,कहा मुख्यमंत्री जनता से इतने डरे हुए है कि उन्हें डर है कि कही कोई उनपर चप्पल चला देगा,जूता चला देगा ,या पत्थर चला देगा ,,इसलिए वे बंद कमरे में लोगों से मिल रहे है ।
पूर्वी चम्पारण ज़िले में अपने एक दिवसीय कार्यक्रम के तहत आज सूबे के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी मोतिहारी के दौरे पर थे और उन्होंने इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की ओर प्रेस को संबोधित किया ।आज के प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुशील मोदी के निशाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रहे ।उन्होंने उनके समाधान यात्रा से लेकर छात्रों पर हुए लाठी चार्ज और प्लेन खरीद को आज मुद्दा बनाया और नीतीश कुमार पर चौतरफा हमला किया ।उन्होंने नीतीश कुमार सहित ललन सिंह सहित लालू यादव को भी आड़े हांथो लिया और उनपर बिभिन्न मुद्दों पर जमकर प्रहार किया ।