अपने बयानों से फिर विवादों में जेडीयू नेता गोपाल मंडल, जानें इस बार वो क्या बोल गये

Patna Desk

NEWSPRडेस्क | जदयू के विधायक गोपाल मंडल अक्सर अपने ब्यानों के कारण ख़बरों में रहते है| इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही ब्यान दिया है|  शिक्षकों के साथ एक स्कूल के कार्यक्रम में दिया गया उनका भाषण चर्चा का विषय बन गया है। उन्होंने खुद को बाहुबली बताया है| उन्होंने ने साथ ये भी कहा की उनके पास तोह पास तो गाड़ी में तेल भराने का भी पैसा नहीं रहता है| वह तेल भरवाने के लिए बायां-दायां देखते हैं कि किससे तेल भरवाया जाए।

दरअसल  नवगछिया के इंटर हाई स्कूल में आयोजित प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक में संबोधित करते हुए| विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि सबलोग बोलते हैं कि सब जगह गोपाल मंडल की ही चलती है| गोपाल मंडल ही बाहुबली है| उन्होंने मीटिंग हॉल निर्माण की बात पर कहा कि जितना पैसा लगाकर मीटिंग हॉल बनवाना है बनवाइये| और शिक्षकों को निर्देश देते हुए कहा कि बढ़िया से पढ़ाईये और स्कूल आने से पहले खुद भी पढ़िए| वे खुद भी विधानसभा जाने से पहले तैयारी करते है ताकि वे वहां बेबाकी से बोल सकें। विधायक ने कहा कि बच्चों के लिए माता-पिता के बाद आप ही हैं,इसलिए आप उन्हें अच्छे संस्कार दीजिए।

उन्होंने ये भी कहा की सरकार का पैसा है,इसलिए स्कूल और दूसरे संस्थान को दे देते हैं| उन्होंने ये भी कहा की अगर वो मीटिंग हॉल नहीं बनवायेगें तो आपलोगों को किसको-किसको तेल लगाना पड़ सकता है। विधायक मंडल ने साथ ही कहा कि पिछले दिनों संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के कार्यक्रम में मारवाड़ी धर्मशाला वालों ने कार्यक्रम स्थले के लिए एक भी पैसा नहीं लिया जो अच्छी बात है|

गोपाल मंडल ने मीडियाकर्मियों से कहा की शिक्षकों की बहाली संविदा के आधार पर हुआ है|इसीलिए जब सरकार चाहेगी तब नौकरी को समाप्त कर देगी| लेकिन नीतीश सरकार मान सामान के साथ शिक्षकों के वेतन को बढ़ा रही है| साथ ही उन्हें अच्छी वेतन भी दे रही है|

 

Share This Article