गुरुवार को जिला पदाधिकारी श्री नवदीप शुक्ला द्वारा भगवानपुर प्रखंड के सरैया पंचायत में सरकार द्वारा क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा निम्न बिंदुओं पर अवलोकन कर कई अहम दिशा निर्देश दिए गए। जिला पदाधिकारी श्री शुक्ला जी द्वारा प्राथमिक विद्यालय,उमापुर का निरीक्षण भी किया गया। बच्चे पढ़ाई कर रहे थे। जिला पदाधिकारी द्वारा बच्चों के बीच बैठकर शैक्षणिक गुणवत्ता को भी परखे अपने बीच डीएम श्री नवदीप शुक्ला जी को पाकर बच्चे काफी उत्साहित और खुश थे। यही नहीं शिक्षकों से जिलाधिकारी ने बेहतर शिक्षा की गुणवत्ता के लिए सुधार के संबंध में शिक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। बता दें कि डीएम श्री शुक्ला जी ने उक्त जगह पर नल जल योजना अंतर्गत उमापुर ग्राम में वार्ड दो का भी निरीक्षण किया गया। जहां ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि कुछ घरों में जलापूर्ति हेतु कनेक्शन नहीं किया गया है। जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता, पीएचइडी को तत्काल जलापूर्ति सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किये। वहीं जिला पदाधिकारी द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र ,उमापुर का भी निरीक्षण किया गया। आंगनवाड़ी केंद्र पर नल जल योजना स्थापित करने एवं चापाकल दुरुस्त करने हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित विभाग को आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किये। जिला पदाधिकारी द्वारा जन वितरण प्रणाली केंद्र, सरैया वार्ड नंबर 4 का निरीक्षण भी किया गया। निरीक्षण के क्रम में सुधार हेतु आवश्यक कार्रवाई हेतु सभी संबंधितों को निर्देशित किया गया।
साथ ही जिला पदाधिकारी द्वारा मनरेगा योजना अंतर्गत मेन नहर से शाहपुर पथ के पूरब साइड में पइन पुल तक वृक्षारोपण कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में कई पौधे मृत पाए गये। कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा को मृत पौधों के स्थान पर नियमानुसार नए पौधे लगाने एवं वन पोषकों से उत्तरजीविता सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा भगवानपुर को क्षेत्र अंतर्गत योजनाओं का सतत अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण हेतु निर्देशित किया गया।