अपने माता-पिता के कार्यकाल का गणना करें तेजस्वी, अपराध के बयान पर रत्नेश सदा ने किया पलटवार

Patna Desk

 

जेडीयू प्रदेश कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान बिहार सरकार के मंत्री रत्नेश सदा का बड़ा बयान सामने आया है. इस दौरान उन्होंने आरक्षण के मामले पर  कहा की सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ही बाबरी मस्जिद के स्थान पर राम मंदिर बना इसलिए इस मामले में भी सुप्रीम कोर्ट का जो आदेश है वह सर्वोपरि है।सुप्रीम कोर्ट का फैसला सर्वमान्य है, उसका मैं स्वागत करता हुँ।

इस मामले में एनडीए के दलों में टकरार पर कहा उनका अपना मामला है, उनका व्यक्तिगत दल की बात है लेकिन मेरा मानना है की सुप्रीम कोर्ट जो आदेश दिया है वो सही है।

वही तेजस्वी के द्वारा अपराध को लेकर लगातार सवाल खड़े किए जाने पर मंत्री ने कहा की पहले वह अपने माता-पिता के कार्यकाल का गणना करें की कहां कितना दंगा हुआ, कितना महादलित परिवार को बेघर किया गया, कितना अपहरण, अपराध होता था पहले उसका गणना करे तब नीतीश कुमार की बात करे।

प्रशांत किशोर द्वारा सीएम नीतीश कुमार पर सवाल खड़े किए जाने पर मंत्री रत्नेश सदा ने बड़ा बयान दिया है उन्होंने प्रशांत किशोर पर हमला बोला और कहा की प्रशांत किशोर पर मंत्री रत्नेश सदा ने कसा तंज। कहा वो कान खोल के सुन ले खुद इधर उधर करता है ।

कभी ममता बनर्जी के यहां कभी बीजेपी के यहां कभी आरजेडी के यहां कभी नीतीश कुमार के पीछे घूमता है और आज वो बिहार के जनता की विकाश की बात कर रहे है। आंख खोल के वो देखे नीतीश कुमार हर वर्ग के लिए काम कर रहे है।नीतीश कुमार के मुकाबले में देश का कोई सीएम नही है,नीतीश कुमार को अस्त करने भी आता है।

 

Share This Article