News PR Live
आवाज जनता की

अपने ही बयानों में घिरे बीजेपी सांसद, 24 घंटे के अंदर पप्पू यादव ने खड़ी कर दी एंबुलेंस के लिए ड्राइवरों की सेना

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR DESK– पप्पू यादव ने जो कहा वह कर दिया छपरा में एंबुलेंस के यु हि पड़े रहने की लापरवाही बताते हुए जिले के सिविल सर्जन समेत तमाम राजनेताओं को दोषी ठहराया था

साथ ही उन पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की थी बीजेपी सांसद और पप्पू यादव के बीच एंबुलेंस की पॉलिटिक्स शुरू हो गया पप्पू यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दिया कि मैंने ड्राइवर का इंतजाम कर दिया है.

आपको बता दें कि पप्पू यादव ने ट्वीट कर कहा कि रूडी जी केंद्र में कौशल विकास मंत्री थे तो 17 अक्टूबर 2016 को छपरा में केंद्रीय मंत्री गडकरी जी और बीजेपी नेता सुशील मोदी से पीएम कौशल विकास योजना के तहत चालक प्रशिक्षण संस्थान का उद्घाटन करवाया था 5 साल में 70 ड्राइवर भी नहीं ट्रेंड हुए जो एंबुलेंस को चला सके आज हम देंगे ड्राइवर!

- Sponsored -

- Sponsored -

पप्पू रूडी में चला एंबुलेंस राजनीति..

वहीं पूर्व सांसद पप्पू यादव ने ट्वीट कर कहा कि देख लीजिए रूडी जी ड्राइवर सेना तैयार है एंबुलेंस कब और कहां सौंपने वाले हैं जरा हमें भी बताएं! और पप्पू यादव ने कहा बिहार सरकार इन सभी चालक बंधुओं को नियमित नौकरी दे यह परिस्थिति में एंबुलेंस चलाएंगे कोविड-19 ओं को मुफ्त में सेवा देंगे.

भड़कते हुए रूडी ने पप्पू यादव को दिया चैलेंज..

आपको बता दें कि इससे पहले बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी ने आरोप पर कहा था कि पप्पू यादव घटिया राजनीत करते हैं वह बिना जानकारी के ही सवाल उठा रहे हैं सांसद ने कहा कि पप्पू यादव कोविड-19 ड्राइवर दीजिए सभी एंबुलेंस सारण में चलवाई है वह भी मुफ्त में सभी गाड़ियों को देने के लिए तैयार हूं.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.