अपने 5 वर्षीय नाती की सकुशल बरामदगी के लिए नाना और नानी रेल पुलिस से लेकर जिला पुलिस तक के दरवाजे की छान रहे खाक।

Patna Desk

अपने 5 वर्षीय नाती की सकुशल बरामदगी के लिए नाना और नानी रेल पुलिस से लेकर जिला पुलिस तक के दरवाजे की छान रहे खाक । मुंगेर जिला के जमालपुर रेल स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1 से बालक हो गया कहीं गायब । स्टेशन पे लगे सीसीटीवी फुटेज में एक महिला बालक को ले जाते दिखी थी ।

दरअसल दो दिन पूर्व कुमकुम देवी अपने दो बच्चे 7 वर्षीय क्रांति कुमारी और 5 वर्षीय सुशांत कुमार को अपने मायके हवेली खड़गपुर से ले वापस अपने ससुराल लखीसराय जिला के अभयपुर लौटने के लिए जमालपुर स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रही थी । जैसे ही डीएमयू आई काफी भीड़ होने के कारण दोनो भाई बहन हाथ पकड़ आगे आगे चले और पीछे उसकी मां थी इसी दौरान भीड़ में हाथ छूटने के कारण 5 वर्षीय सुशांत कही खो गया । जब उसकी मां को इस बात का पता चला तो उसने काफी खोज बिन किया पर उसका बालक कहीं नहीं मिला ।

जब हार फार के पुलिस अधिकारियों से गुहार लगाई गई तो स्टेशन में सीसीटीवी कैमरा खंगाला गया तो एक वृद्ध महिला इस बच्चे को ले स्टेशन से बाहर ले जाते दिखी । जिसके बाद से परिजन इस मामले की शिकायत जीआरपी को आवेदन दे कि। और उक्त महिला सहित अपने सुशांत की सकुशल बरामदगी के लिए नाना नानी सही अन्य परिजन काफी खोज बिन करने में जुट गायब। नाना सोने लाल यादव और नानी सुनीता देवी ने बताया की वो हर कहीं अपने बच्चे की बरामदगी के लिए रेल पुलिस से ले जिला पुलिस तक गुहार लगा रही है । पर उसका बच्चा कहीं नहीं मिल रहा है। बच्चे के को जाने के बाद उसकी मां कि हालत और खराब हो गई है। हालांकि जीआरपी ने बच्चे के फोटो को स्टेशन पर चिपकने के अलावा अन्य स्टेशनों पर भी इस बात की सूचना दे दी है।

Share This Article