अपराधियों ने हथियार के बल पर दिया लूट को अंजाम, पिकअप चालक बुरी तरह घायल, गस्ती गाड़ी ने कहा- यह मेरा इलाका नहीं..112 पर कॉल करें

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर में अपराधियों का मनोबल सर चढ़कर बोल रहा है, एक तरफ हत्या, लूट, अपहरण जैसे मामलों का निपटारा भी नहीं हो पा रहा कि दूसरी तरफ अपराधी नए वारदात को अंजाम देते दिख रहे हैं। इस पर लगाम लगाने को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम कितने भी हथकंडे अपना रहे हैं लेकिन प्रशासन पूर्णरूपेण विफल होते दिख रही है, मानो अपराधी के सामने प्रशासन घुटने टेक दी हो।

भागलपुर के हबीबपुर थाना क्षेत्र से एक लूट की घटना सामने आ रही है। यह मामला हबीबपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मी होटल के समीप का है। बता दें कि हबीबपुर थाना क्षेत्र के  लक्ष्मी होटल के पास अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर भागलपुर से बांका जा रहे फल लेकर पिकअप चालक से पचास हजार रुपए लूट लिया। घटना के बाबत बताया जा रहा है कि भागलपुर से फल लोड कर बांका की ओर जा रहा था। तभी लक्ष्मी होटल के समीप घात लगाए अपराधियों ने हथियार के बल पर पिकअप चालक से पैसे लूट लिए।

पिकअप चालक के विरोध करने पर अपराधियों ने हथियार के बट से सिर फोड़ दिया। जिससे कि पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के संबंध में टीओपी बाईपास थाना के गस्ती वाहन मे मौजुद पुलिस  वालो को जब जानकारी दी गई तो उन्होंने कहा कि यह मेरा थाना क्षेत्र नहीं पड़ता है। करीब आधा घंटा के बाद 112 नंबर की गाड़ी वहां पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल चालक को इलाज के लिए ले जाया गया। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। अब सवाल यह उठता है कि प्रशासन आखिर किस तरह की रणनीति बनाकर लोगों की सुरक्षा का इंतजाम की है या फिर सिर्फ सभी थानेदारों के साथ मीटिंग ही होती रहेगी?

रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर

Share This Article