अपराधियों पर लगाम लगाएगी पुलिस, हाथ पर हाथ धरे नहीं बैठेगी, बोले दिलीप जायसवाल

Patna Desk

 

NEWSPR DESK -पिछले दिनों बिहार भूमि एवम राजस्व विभाग के मंत्री दिलीप जैसवाल ने पूर्णिया में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि अब एसआईटी का गठन कर के जो लोग अवैध हथियार के साथ निकलेंगे उनको देखते ही गोली मार दी जाएगी । अपने इस बयान पर भाजपा कार्यालय में योग दिवस कार्यक्रम में शामिल होने आए दिलीप जैसवाल ने सफाई दिया है । उन्होंने कहा है कि मैने स्पष्ट किया है कि जिले में SIT का गठन हो और जिस तरह से गोपाल यादवका की हत्या दिन में 10:00 बजे की गई । ऐसी स्थिति में पुलिस पर गोली चलेगी किसी आम पब्लिक की हत्या दिन दहाड़े की जाएगी तो पुलिस को भी अधिकार होगा कि अपराधियों पर अपने रक्षा के लिए गोली चला सके ।

उन्होने कहा की मैं गोपाल यादव का पर बात कर रहा था । आप लोगों ने वीडियो का अंतिम पार्ट सुना बस । भवानीपुर में गोपाल यादवका एक व्यवसाय की हत्या दिन में 10:00 कर दी गई थी । हमने कहा कि जो लोग अवैध हथियार से 10:00 बजे किसी की हत्या कर देते है अनलोगो के लिए भी सख्त कार्रवाई हो । आप लोगों ने वीडियो का अंतिम पार्ट सिर्फ सुना । आगे का पार्ट नहीं सुना । मैं गोपाल यादव का के हत्या के संबंध में बोल रहा था कि अगर अपराधी दिनदहाड़े किसी की हत्या करते हैं तो पुलिस भी हाथ पर हाथ धड़के नहीं बैठी रहेगी ।

 

Share This Article