अपराध पर अंकुश लगाने के लिए ऑटो यूनियन के लोगो को दिया गया निर्देश।

Patna Desk

राजधानी पटना में आए दिन पटना जंक्शन पर लगभग ढाई से 3 लाख लोग पहुंचते हैं। और लाखों यात्रियों का आवागमन होता है उसी कड़ी में ऑटो चालकों के द्वारा काफी अपराधी घटनाओ को अंजाम दी जाती है। वहीं ऑटो चालकों के द्वारा यात्रियों के बैग , मोबाइल लेकर फरार हो जाया जाता है जिसको देखते हुए राजधानी पटना के कोतवाली थाना पुलिस के द्वारा एक पहल की गई है जिसमें पटना जंक्शन से चलने वाले ऑटो चालकों के साथ ऑटो यूनियन के लोगो को कई यह निर्देश दिया गया है। कि सभी ऑटो पर ऑटो मलिक ऑटो चालक एवं थाना का नाम लिखा होना चाहिए जिससे कि बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाया जा सके अगर हम कहें तो राजधानी पटना के गांधी मैदान , कोतवाली, शास्त्री नगर के साथ विभिन्न थाना में आए दिन शिकायत आती है कि ऑटो चालकों के द्वारा ठगी की गई है वहीं यात्रियों के सामान भी लेकर फरार हो जाते हैं जिसको देखते हुए पटना पुलिस के द्वारा यह पहल की गई है।

Share This Article