NEWSPR DESK- अयोध्या में प्रभु राम का भव्य मंदिर तेजी के साथ बन रहा है. मंदिर के प्रथम चरण का कार्य पूरा हो गया है. प्रथम चरण का कार्य पूरा होने के बाद प्रभु राम अपने भव्य महल में विराजमान हो चुके हैं और राम भक्तों को अद्भुत दर्शन दे रहे हैं. संपूर्ण राम मंदिर निर्माण को लेकर महीने के दो दिनों तक अयोध्या में मंदिर निर्माण समिति की बैठक चलती है और बैठक में महत्वपूर्ण बिंदुओं पर निर्णय लिया जाता है. बीते दिनों राम मंदिर ट्रस्ट की बैठक में शामिल होने के लिए निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र अयोध्या पहुंचे और उन्होंने दो दिवसीय बैठक की, जिसके बाद बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले भी लिए गए हैं.
हालांकि आपको बताते चलें कि अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर का निर्माण जनवरी 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. मंदिर में सप्त ऋषियों के मंदिर, म्यूजियम और संत महंत तथा श्रद्धालुओं के लिए एक ऑडिटोरियम का भी निर्माण किया जा रहा है. जिसका निर्माण भी जनवरी 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. मंदिर के दूसरे चरण का कार्य चल रहा है. कार्य भी लगभग पूरा होने वाला है. तो वहीं अब मंदिर के दूसरे चरण पर राम भक्त प्रभु राम के दरबार का भी दर्शन कर सकेंगे. जिसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है कि पत्थर से राम दरबार की प्रतिमा बनाई जाएगी. इसका भी निर्णय ले लिया गया है.