सरकारी तालाब पर कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच फायरिंग की सूचना मिलते ही कैमूर डीएम सावन कुमार और एसपी ललित मोहन शर्मा मौके पर पहुंचे और मामले को नियंत्रित करते हुए दो पक्षों के बीच बातचीत के बाद स्थिति को सामान्य बताया। इस मामले में पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज करते हुए 15 लोगों को गिरफ्तार कर थाना ले जाया गया। जहां 15 लोगों के खिलाफ उक्त मामले में कागजी कार्रवाई की गई और उसके बाद सभी आरोपियों का मेडिकल जांच कराया गया। मेडिकल जांच के बाद सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। यह घटना कैमूर जिले के कुछीला थाना अंतर्गत मुखराव गांव की बताई जाती हैं। बता दें मुखराव गांव में सरकारी तालाब पर कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद और फायरिंग की सूचना मिली। जिसके बाद काफी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचे। इसके बाद डीएम और एसपी घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों के बीच बातचीत किया। जिसके बाद स्थिति सामान्य बताई गई। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए असामाजिक तत्व 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया।