अब कोरियर कंपनियों को टक्कर देगी रेलवे, ला रहीं नई व्यवस्था….

Patna Desk

NEWSPR DESK- अब जल्द ही भारतीय रेलवे कोरियर कंपनियों को टक्कर देगी ।  बता दे की  रेलवे उपभोक्ताओं को लगातार अत्याधुनिक सुविधा उपलब्ध करा रहा है. इसी क्रम में कोरियर कंपनियों को टक्‍कर देने की तैयारी कर ली है. पार्सल को ट्रैक करने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे ने कम्प्यूटरीकृत पार्सल मैनेजमेन्ट सिस्टम की शुरुआत की है. इस सिस्टम के माध्यम से उपभोक्ता लगेज (पार्सल) को ट्रैक कर पल-पल की जानकारी ले सकते हैं.

 

पूर्वोत्‍तर रेलवे के मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पार्सल मैनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से उपभोक्ताओं को लगेज बुक करने के बाद ट्रेन में चढ़ाने से लेकर गंतव्य स्थान तक पहुंचने की सारी जानकारी मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से मिलती है. नए मैनेजमेंट सिस्टम में कम्प्यूटर की मदद से लगेज का वजन लेने के बाद 10 अंकों का एक प्रोग्रेसिव रिफरेन्स रिकार्ड (पीआरआर) संख्या जेनरेट होगा.

इसमें लगेज का वजन, बुकिंग स्टेशन, गंतव्य स्टेशन, सामग्री का विवरण, बुकिंग की तिथि, समय एवं गाड़ी संख्या दर्ज होता है, जिसका मैसेज उपभोक्ता के मोबाइल पर मिलेगा. पीआरआर संख्या की मदद से लगेज को आसानी से ट्रैक कर सकते हैं. पार्सल के बुकिंग होने के बाद एक बारकोड जेनरेट होता है, जो पार्सल वाले सामान पर लगाते हैं और बुक करने वाले व्यक्ति को यह बारकोड उपलब्ध करा दिया जाता है. इस बारकोड का प्रयोग करके ग्राहक लगेज से सम्बन्धित जानकारी को ट्रैक कर सकते हैं.

Share This Article