अब गूगल डूडल दे रहा मतदान की जानकारी, जानें सबकुछ…

Patna Desk

NEWSPR DESK- आज लोकसभा चुनाव  के तीसरे चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं।

बता दे की इस मौके पर गूगल ने भी अपने यूजर्स को डूडल से  आप भारत चुनाव को लेकर काम की जानकारियां दी हैं।

आज यानी 7 मई 2024 के गूगल डूडल पर क्लिक करने के साथ ही गूगल दुनिया भर में मौजूद अपने यूजर्स को भारत में हो रहे आम चुनाव की जानकारी दे रहा है।

भारत निर्वाचन आयोग से ली गई जानकारी के साथ गूगल बताता है कि आप केवल तभी वोट डाल सकते हैं जब आपका नाम मतदाता सूची यानी वोटर लिस्ट में हो।

गूगल द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, सबसे पहले मतदान कार्मिक मतदाता सूची में नाम की जांच करता है और आईडी प्रूफ की जांच करता है। इसके बाद दूसरा मतदान कार्मिक अंगुली पर स्याही लगाता है और एक पर्ची देता है, जिसके बाद एक रजिस्टर (फार्म 17क) पर हस्ताक्षर लेता है। इस पर्ची को तीसरे मतदान कार्मिक के पास जमा करनी होती है और स्याही लगी अंगुली दिखानी होगी और इसके बाद मतदान बूथ पर जाना होगा। इसके बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) पर अपने पसंद के उम्मीदवार के प्रतीक के सामने के बैलेट बटन को दबाकर मत दर्ज करना होगा। इसके बाद वीवीपैट मशीन के पारदर्शी विंडो पर दिखने वाली पर्ची की जांच करनी होगी। उम्मीदवार की क्रम संख्या, नाम और प्रतीक वाली यह पर्ची 7 सेकंड के लिए दिखाई देती है और फिर यह सीलबंद वीवीपैट बॉक्स में गिर जाती है। किसी भी उम्मीदवार को नहीं चाहते हों नोटा (इनमें से कोई नहीं) का बटन भी दबा सकते हैं। यह ईवीएम मशीन पर अंतिम बटन होता है।

Share This Article